Jio Partner Central एक centralized डिजिटल प्लेटफार्म है। इसके द्वारा आप रिलायंस इंडस्ट्री के बाहर सी सर्विसेज का उपयोग कर सकते हैं। यह ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों करता है। Jio Partner Central के द्वारा आप लेटेस्ट प्रोडक्ट्स और ऑफर्स की नई जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके द्वारा आप आसानी से रिटेलर के रूप में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। यदि आप एक रिटेलर हैं या आपका खुद का बिज़नेस है तो Jio Partner Central एक ऐसा प्लेटफार्म है जो आपको रिलायंस जैसे बड़ी कंपनी का पार्टनर बनकर काम करने का मौका प्रदान करता है। Jio Partner Central के द्वारा नियमित रूप से रिटेलर के रूप में कस्टमर का फोन रिचार्ज करके आप फिक्स कमीशन कमा सकते हैं। रिटेलर बनने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
JIO Partner Central Login
सबसे पहले आपको जीओ पार्टनर सेंट्रल की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना है जो जीओ कनेक्ट के नाम से भी जाना जाता है । जीओ पार्टनर सेंट्रल पर लॉगिन करने के लिए आपको यहाँ बताए गए तरीके का इस्तेमाल करना है ।
जीओ पार्टनर सेंट्रल SSO Login कैसे करें ?
- सबसे पहले JIO Partner Central के ऑफिसियलवेबसाईट पर जाएं ।
- अपने ब्राउजर मे https://partnercentral.jioconnect.com/ टाइप करें ।
- आधिकारिक वेबसाईट पर लॉगिन फॉर्म को खोलें ।
- लॉगिन के लिए अपना जीओ अकाउंट का डीटेल वहाँ डाल दें ।
- इसके बाद जीओ पार्टनर सेंट्रल लॉगिन फॉर्म को जमा कर दें ।
आप जीओ कनेक्ट के SSO Login page या जीओ सेंट्रल लॉगिन पर चले जाएंगे ।
JIO Partner Central SSO Login – New Retailer Registration
New Retailer Onboarding By Jio Partner Central / How to open retailers full process
- सबसे पहले आपको Google Chrome पर जाना होगा।
- अब आपको “Jio Partner Central ” टाइप करके Search के बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा।
- इस पेज पर आपको पहले लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब नए पेज पर आपको “signin ” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद नए पेज पर आपको अपना आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस बटन पर क्लिक करते ही डिस्ट्रीब्यूटर का होम डेस्क बोर्ड ओपन हो जाता है।
- इस पेज पर आपको “Partner On Board ” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद अगले पेज पर “Action ” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब +UAO को सेलेक्ट करना होगा।
- इसके बाद आपको Profile के ऑप्शन पर जाना होगा और प्रोफाइल की जानकारी दर्ज करनी होगी।
- इसमें आपको Ownership Type में Association और Company name में Shop Name को सेलेक्ट करना होगा।
- इसके बाद Alias Name में रिटेलर को अपना नाम दर्ज करना है। इसके साथ रिलेशनशिप टाइप ,एरिया ,सेगमेंट ऑप्शन आदि दर्ज करना होगा।
- अब Product में connectivity और Assigned Business Group में Mobility के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आगे आपको Address के ऑप्शन पर जाना होगा।
- इस पेज पर आपको अपना पूरा पता लैंडमार्क और पिन कोड के साथ दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आपको “Weekly Off ” में Sunday को सेलेक्ट करना होगा।
- अब आपको Contact Details के ऑप्शन पर जाना होप्ग।
- अब कांटेक्ट के पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके Send OTP के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको आपके रजिस्टर्ड नंबर पर प्राप्त OTP करके मोबाइल नंबर को वेरीफाई करना होगा।
- इसके बाद आपको अपना ईमेल आईडी दर्ज करके Send OTP के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको प्राप्त OTP को दर्ज करके ईमेल आईडी को वेरीफाई करना होगा।
- अब आपको Identification के ऑप्शन पर जाना होगा।
- इस पेज पर आपको एड्रेस प्रूफ में अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा।
- अब Tax Identification में “Channel Partner GST” को सेलेक्ट करना होगा और GST Status में UN Registered के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको Document के ऑप्शन पर जाना होगा।
- अब इस पेज पर आपको License /Register के बटन पर क्लिक करना होगा। अब आपको GST Declaration Form को अपलोड करना होगा और साथ ही Business Address Proof में शॉप का फोटो अपलोड करना होगा।
- POI Contact Person में आधार कार्ड और Business Point POA में शॉप का फोटो रिटेलर के साथ अपलोड करना होगा।
- अब आपको Attribute के ऑप्शन पर जाना होगा।
- यहाँ आपको Financial Information के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको Pay Details में E Top Up के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
- आपको अब अंत में Agent के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने एजेंट का पेज ओपन हो जाएगा।
- इस पेज पर आपको अपना नाम ,मोबाइल नंबर ,ईमेल आईडी और आईडी प्रूफ आदि दर्ज करना होगा।
- अब “Save ” बटन पर क्लिक करना है।
- सारी जानकारी दर्ज करने के बाद आपके रजिस्टर्ड पर एक मैसेज प्राप्त होगा। इस मैसेज में jio का लिंक दिया गया है ,उस पर आपको क्लिक करना है।
- इस लिंक कर क्लिक करते ही आप google पर चले जाते हैं और नया पेज ओपन हो जाता है।
- अब नए पेज पर आपको OTP दर्ज करके Go बटन पर क्लिक करना है।
- अब अंत में आपको “Submit ” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- आपका आवेदन Approve होने के बाद आप रिटेलर रूप में काम कर पाएंगे।
JIO Partner Central FOS Demo Balance Transfer
Jio Partner Central Se FOS Demo Me Balance Kaise Transfer Karen :-
यदि आप Jio Partner Central से FOS Demo Me Balance ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित चरणों का क्रमबद्ध रूप से पालन करना होगा।
- सबसे पहले आपको Google Chrome पर जाना होगा।
- अब आपको “Jio Partner Central ” टाइप करके Search के बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा।
- इस पेज पर आपको पहले लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब नए पेज पर आपको “Signin ” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद नए पेज पर आपको अपना आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस बटन पर क्लिक करते ही डिस्ट्रीब्यूटर का होम डेस्क बोर्ड ओपन हो जाता है।
- अब इस पेज पर आपको “Dealer Sales Management ” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा।
- इस पेज पर आपको “Stock Allocation ” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आप जिस FOS में बैलेंस डालना चाहते हैं ,उसे सेलेक्ट करना होगा।
- इसके बाद Ewallet के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और Issue Qty में amount दर्ज करना होगा कि आप कितना बैलेंस ट्रांसफर करना चाहते हैं।
- इसके बाद “Submit ” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अमाउंट ट्रांसफर करने के बाद Close के बटन पर क्लिक करना है।
- यदि आप FOS डेमो से अमाउंट return लेना चाहते हैं तो आपको “Return Stock ” के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको Good Qty में अमाउंट दर्ज करना होगा।
- अब “Submit ” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार आप आसानी से FOS Demo में बैलेंस ट्रांसफर कर सकते हैं।
SSSMID Portal
JIO Partner Central Office Address
RELIANCE JIO INFOCOMM LTD.
RCP (TC 23 ), Phase 4 B-Block ,
Thane-Belapur Road,
Ghansoli, Navi Mumbai , 400701