• Skip to main content

Ki Jankari

Jankari Hindi Me

GNCimtihaan Login – GNC iBoss and GNC Imtihaan Student Login Process

March 30, 2023 by staff

GNC College या गुरु नानक कॉलेज मे स्टूडेंट्स के लिए GNCImtihaan और GNC iBoss नाम से एजुकेशन मैनिज्मन्ट सिस्टम का पोर्टल बनाया गया है जिसका इस्तेमाल स्टूडेंट करते हैं । इसमे इग्ज़ैम और अन्य जानकारी जैसे रिपोर्ट, स्टूडेंट की डीटेल , नोटफकैशन से संबंधित जानकारी प्राप्त होती है । GNCimtihaan स्टूडेंट लॉगिन पोर्टल के बारे मे यहाँ आपको हम जानकारी दे रहे हैं । ध्यान दे की हमारा इस कॉलेज से कोई संबंध नहीं है और यह सिर्फ जानकारी देने हेतु लिखा गया आर्टिकल है ।

    GNC iboss login

    सबसे पहले हम यह जानेंगे की जो भी स्टूडेंट्स GNC iBoss पोर्टल पर लॉगिन करना चाहते हैं उन्हे क्या करना होगा । दरअसल GNC कॉलेज का स्टूडेंट पोर्टल फिलहाल https://gnc.ibossems.com/ के वेब अड्रेस पर मिल रहा है । हम यह कन्फर्म नहीं कर सकते की याद आधिकारिक पोर्टल है या नहीं । कृपया पहले जांच करें और पुष्टि होने पर ही इसका इस्तेमाल करें । कॉलेज प्रशासन से संपर्क करें ।

    GNC iBoss Login Process

    • सबसे पहले आपको https://gnc.ibossems.com/ पर जाना है ।
    • उसके बाद आपको वहाँ पर एजुकेशन मैनिज्मन्ट सिस्टम का पेज दिखेगा ।
    • दायें तरफ आपको GNC-IMS का ऑप्शन दिखेगा ।
    • उस फॉर्म को लोकैट करें ।
    • उसके बाद वहाँ आप लॉगिन की डीटेल डालें ।
    • डीटेल डालने के बाद आपको नीले रंग के बटन पर क्लिक कर देना है ।
    • इस तरह से आप आसानी से GNC iBoss Portal पर लॉगिन कर पाएंगे ।

    GNCimtihaan Login Form

    अगर आपको GNC College मे अड्मिशन चाहिए तो आपको उसके लिए एक फॉर्म भरना होगा जिसकी जानकारी यहाँ दी गई है । इस फॉर्म को भरने के लिए सबसे पहले आपको यहाँ बताए गए नियम का पालन करना है । GMC Imtihaan Student Login के बारे मे हम पुष्टि की हुई जानकारी नहीं दे पाएंगे । हमारे रिसर्च से यह लगता है की पहले इसकी आधिकारिक वेबसाईट कोई और थी जो अब शायद बदल चुकी है । हम आपको यह राय देंगे की आप कॉलेज के आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर ही अड्मिशन से जुड़ी कोई भी जानकारी ले ।

    GNC Imtihaan Student Login

    अगर आपको गुरु नानक कॉलेज मे ऑनलाइन अप्लाइ करना है तो आप यहाँ दिए गए पोर्टल पर जाएँ । GMC Imtihaan की जानकारी नहीं मिलने पर हमने आधिकारिक वेबसाईट पर दिए गए पोर्टल से यह जानकारी निकाली है –

    • सबसे पहले आप https://gurunanakcollege.edu.in/ पर जाएं
    • वहाँ आपको अड्मिशन का मेनू मिलेगा ।
    • उसमे आप अप्लाइ ऑनलाइन पर क्लिक करें ।
    • इसके बाद आपको अपना कोर्स चुन कर उसपर क्लिक करना है ।
    • फिर आपके सामने https://gnc-egovernance.com/ का एक पेज खुलेगा ।
    • उस पेज पर जाकर आपको आवेदन फॉर्म भर देना है और अप्लाइ कर देना है ।

    इस तरह से आप आसान तरीके से GMCimtihaan पोर्टल के बजाए आधिकारिक पोर्टल से अप्लाइ कर सकते हैं ।

    Also check – JIO Partner Central

    GNC College Student Application Search

    अगर आप अपना आवेदन फॉर्म का स्थिति अनलाइन चेक करना चाहते तो इसके लिए आपको यहाँ दिए गए जानकारी का इस्तेमाल करना है –

    • सबसे पहले https://gnc-egovernance.com/ के ऐप्लकैशन सर्च वाले पेज पर जाएं ।
    • वहाँ अपना रेफ्रन्स नंबर डालें
    • अपना पासवर्ड या डेट ऑफ बर्थ डालें
    • लॉगिन करें और अपना फॉर्म स्टैटस चेक कर ले ।

    GMC College Contact

    यहाँ दिए गए किसी भी जानकारी की पहले पुष्टि करें तभी उसपर यकीन करें । पुष्टि करने के लिए यहाँ दिए गए कॉलेज के कान्टैक्ट इनफार्मेशन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं । कान्टैक्ट इनफार्मेशन तो आधिकारिक वेबसाईट से लिया गया है पर फिर भी आप पहले आधिकारिक वेबसाईट से इसकी पुष्टि कर लें ।

    Guru Nanak College (Autonomous)
    Affiliated to University of Madras,
    Re-accredited at ‘A’ Grade by NAAC

    An ISO 9001: 2015 Certified Institution

    161, Guru Nanak Salai, Velachery,
    Chennai 600042 Tamil Nadu.

    Tel: 044-2245 1746, 044-2244 4621

    Filed Under: General

    Copyright © 2023