एमपी ई उपार्जन क्या है ? – एमपी ई उपार्जन मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा शुरू की गई एक योजना है। इस योजना की शुरुआत सरकार ने किसानों के लिए की है। इस योजना के तहत किसान खरीफ फसल को बेचने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे। इसके तहत किसान समर्थन मूल्य पर फसल बेच पाएंगे। इस योजना के तहत किसानों को पंजीकरण के लिए कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं है। किसान घर बैठे आसानी से पंजीकरण कर सकते हैं और आसानी से अपनी फसल बेच सकते हैं। इससे किसानो को अपनी फसल का उचित मूल्य प्राप्त होगा और उनका फसल समय से बिक जाएगा।
MP E Uparjan Panjiyan – E Uparjan Portal Registration Online
एमपी ई उपार्जन पंजीयन कैसे करें ?
यदि आप मध्यप्रदेश के किसान है और एमपी ई उपार्जन के तहत पंजीयन करना चाहते हैं टी इसके लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा।
- MP E Uparjan की वेबसाईट पर जाएंसबसे पहले आपको एमपी ई उपार्जन के आधिकारिक वेबसाइट (www.mpeuparjan.nic.in )पर जाना होगा। अब आपके सामने मध्यप्रदेश ई उपार्जन का होम पेज ओपन हो जाएगा।
- किसान पंजीयन आवेदन के ऑप्शन पर जाएंअब रजिस्ट्रेशन करने के लिए “खरीफ उपार्जन 2022-23 किसान पंजीयन आवेदन ” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। अब आपके सामने नया इंटरफ़ेस ओपन हो जाएगा। इस पेज पर किसान पंजीयन के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए है। इसे आपको ध्यान से पढ़ लेना है। अब आपको “पंजीयन हेतु क्लिक करें ” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अपनी जानकारी डालें और ई उपार्जन पंजीयन करना शुरू करेंअब आपके सामने नया पेज ओपन हो जाता है। यहाँ आपको किसान कोड ,मोबाइल नंबर ,समग्र आईडी और आधार नंबर में से किसी दो को दर्ज कर देना है। इसके बाद कॅप्टचा कोड दर्ज करके “Search ” पर क्लिक कर देना है।
- ई उपार्जन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरेंअब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाता है। अब आपको ध्यान के इस फॉर्म में पूछी गई सब जानकारी जैसे -जिला ,मोबाइल नंबर ,केटेगरी दर्ज कर देना है। अब आपको बैंक पासबुक के अनुसार किसान का नाम ,पिता /पति का नाम (अंग्रेजी में ) दर्ज कर देना है।
- समग्र आईडी वेरफाइ करें और बैंक डीटेल डालेंअब आपकी समग्र आईडी और आधार नंबर भी आ जाएगी। इसके बाद आपको बैंक का नाम ,ब्रांच ,IFSC कोड ,बैंक अकाउंट नंबर आदि दर्ज कर देना है। इसके बाद आपको कन्फर्म करने के लिए फिर से अकाउंट नंबर दर्ज कर देना है। इसके बाद आपको नीचे दिए गए चेक मार्क पर क्लिक कर देना है।
- OTP जेनरैट करें और वेरफाइ करेंअब आपको “Send OTP ” पर क्लिक कर देना है। अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा ,जिसे OTP बॉक्स में दर्ज कर देना है।
- ई उपार्जन पंजीकरण फॉर्म मे जानकारी को सेव करेंइसके बाद आपको “सुरक्षित करें ” के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। अब आपकी सारी जानकारी सुरक्षित हो जाती है और आपके सामने नया पेज ओपन हो जाता है।
- ई उपार्जन पोर्टल पर किसान अपनी जमीन की जानकारी दर्ज करेंइस पेज पर आपको किसान की भूमि सम्बंधित जानकारी दर्ज करनी होगी ,जिसमें आपको फसल लाने का दिनांक ,भूमि का प्रकार ,जिला ,तहसील ,राजस्व-ग्राम ,पटवारी हल्का दर्ज कर देना है। इसके बाद खसरा नंबर दर्ज करके आपको “सर्च ” के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपको चेक मार्क कर देना है ,इसके बाद आपको “भूमि की जानकारी जोड़े ” के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। अब आपका खसरा नंबर Add हो जाएगा ,इस प्रकार आप एक के बाद दूसरा खसरा नंबर जोड़ सकते हैं।
- सेव करें और ई उपार्जन पंजीयन को पूरा करेंअब आपको “Save ” के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने पंजीयन को सेव कर लेना है। अब आपको किसान कोड जाएगा ,जिसे आपको नोट कर लेना है। आप इस पेज का प्रिंट भी निकाल सकते हैं। इस प्रकार आप मप ई उपार्जन पोर्टल किसान पंजीकरण ऑनलाइन कर सकते हैं ।
इस किसान कोड के माध्यम से ही आप आप अपनी फसल बेच पाएंगे। इस प्रकार आप एमपी ई उपार्जन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
E Uparjan Payment Status Check 2023
एमपी ई उपार्जन भुगतान की स्थिति कैसे करें ?
एमपी ई उपार्जन पोर्टल पर भुगतान की स्थिति चेक करने पर आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा।
- सबसे पहले आपको एमपी ई उपार्जन के आधिकारिक वेबसाइट (www.mpeuparjan.nic.in )पर जाना होगा।
- अब आपके सामने ई उपार्जन का होम पेज ओपन हो जाएगा।
- इस पेज पर आपको “भुगतान जानकारी ” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने “किसान के भुगतान की स्थिति देखें ” का पेज ओपन हो जाता है।
- इसके बाद आपको अपना जिला सेलेक्ट कर लेना है और किसान कोड दर्ज कर देना है।
- अब आपको कॅप्टचा कोड दर्ज कर देना है।
- इसके बाद “भुगतान की जानकारी देखें ” के ऑप्शन क्लिक कर देना है।
- इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने भुगतान स्थिति का पेज ओपन हो जाता है ,जहाँ आप किसान कोड ,दिनांक ,गेहूँ खरीदी जानकारी और गेहूँ भुगतान जानकारी देख पाएँगे।
( यदि किसी कारण से आपका भुगतान नहीं हो पाता है तो आपको बैंक जाकर बैंक अकाउंट से आधार को लिंक कराना होगा ) । ऐसा करने के बाद आपके भुगतान में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आ जाएगी और आपका भुगतान आसानी से हो जाएगा।
MP E Uparjan Documents Required
एमपी ई उपार्जन के लिए आवश्यक दस्तावेज :-
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाणपत्र
- समग्र आईडी
- ऋण पुस्तिका
- गेहूँ पंजीयन की पावती
- मोबाइल नंबर
- बैंक पासबुक
MP E Uparjan Benefits
एमपी ई उपार्जन की विशेषताएँ :-
एमपी ई उपार्जन की निम्नलिखित विशेषताएँ हैं।
- इस योजना का लाभ राज्य के सभी किसान उठा सकते हैं।
- इस योजना के तहत किसानी घर से पंजीकरण कर सकते हैं।
- अपने मोबाइल में एमपी ई उपार्जन का ऍप डाउनलोड करके आसानी से पंजीकरण कर सकते हैं।
- इस पोर्टल के द्वारा किसानों के समय और पैसे दोनों की बचत होती है।
- किसान समर्थन मूल्य पर फसल बेच पाएंगे अर्थात उन्हें अपने फसल के एवज में उचित मूल्य प्राप्त होंगे।
- इस योजना के तहत फसल का भुगतान सीधे किसानों के बैंक खाते में किया जाएगा।
MP E Uparjan Details
योजना का नाम | एमपी ई उपार्जन |
शुरू की गई | मध्यप्रदेश सरकार |
लाभार्थी | राज्य के किसान |
उद्देश्य | फसल बेचने के लिए आवेदन करना |
Official Website | www.mpeuparjan.nic.in |
आधिकारिक वेबसाइट www.mpeuparjan.nic.in